केवल ₹59,800 रुपए देकर घर लाएं BSA की पावरफुल 650cc बाइक

BSA मोटरसाइकिल जो एक पुरानी ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी है जो की काफी समय बाद अब भारतीय मार्किट में अपनी वापसी कर रही है।

BSA का एक मशहूर मॉडल Gold Star जो पुरानी आइकोनिक बाइक का रिवाइवल है। इस बाइक में आपको क्लासिक डिज़ाइन और कंटेम्पररी परफॉरमेंस का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

BSA Gold Star की डिज़ाइन एक अच्छा मिक्स है क्लासिक और मॉडर्न इंजीनियरिंग का। इस बाइक का लुक पुरानी और नए ज़माने का कॉम्बिनेशन है

BSA Gold Star में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग को और भी मज़ेदार बनाते हैं। इस बाइक में एक ख़ास फीचर देखने को मिलता है वो है फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

BSA Gold Star एक ज़बरदस्त 652 cc इंजन के साथ आती है जो 45.6 PS की पावर और 55 Nm का टार्क देती है।

इसका माइलेज लगभग 25 kmpl देखने को मिलता है जो लम्बी यात्रा के लिए फ्यूल एफिशिएंसी को ध्यान में रखते हुए अच्छा है।

और अधिक जानने के लिए