हौंडा ने लांच किया एक्टिवा 125 का फेसलिफ्ट मॉडल

involveev.com

हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर भारत के अंदर अपनी स्कूटरो की रिलाएबल परफॉरमेंस और जापानीज टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है।

ये स्कूटर असल में OBD2B रेगुलेशन का पालन करती है। साथ ही ये स्कूटर कई नए आधुनिक फीचर व् टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

हौंडा की नई 2025 Activa 125 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है

ये स्कूटर रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए 123.92 cc का सिंगल कयलिनेर PGM Fi इंजन इस्तेमाल करती है। ये इंजन इस स्कूटर में 8.42 PS की पावर और 10.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹94,422 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹97,146 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इस स्कूटर में 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये स्कूटर नेविगेशन, कॉल/ मैसेज अलर्ट , USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर के साथ आती है।