हौंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में इस वक्त सभी ग्राहक और स्कूटर उत्साही हौंडा कंपनी की नई और पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस नई आने वाली स्कूटर का नाम हौंडा Activa e है। ये स्कूटर असल में हौंडा की सबसे लोकप्रिय स्कूटर Activa का ही इलेक्ट्रिक अवतार है। Activa e हौंडा कंपनी का इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट को दर्शाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर के ब्लेंड देखने को मिल जायेगा। चलिए जानते है की क्यों है ये स्कूटर भारत में इतनी खास ।
- हौंडा की नई Activa e में आपको LED हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जायेंगे।
- हौंडा की ये स्कूटर 171 mm की शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी।
- Activa e में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है।
आधुनिक डिज़ाइन और शानदार फीचर

हौंडा Activa e में आपको स्ट्राइकिंग और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये स्कूटर असल में हौंडा की Activa सीरीज का आइकोनिक डिज़ाइन साथ लेके आएगी। Activa e में आपको क्लीन लाइन वाली मिनिमलिस्टिक बॉडी देखने को मिलेगी। ये स्कूटर उन लोगो के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है जो अर्बन राइडिंग के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। ये स्कूटर आधुनिक लुक के साथ आएगी।
हौंडा की नई Activa e में आपको LED हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जायेंगे। हौंडा Activa e में आपको स्पोर्टी फ्रंट एप्रन और स्लीक रियर प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। हौंडा की ये स्कूटर 171 mm की शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर पर्ल शैलो ब्लू और पर्ल मिस्टी व्हिले जैसे आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस और अच्छी रेंज

हौंडा की नई आने वाली Activa e में आपको पावरफुल परफॉरमेंस और शानदार रेंज देखने को मिल जाएगी। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 kW की पीक पावर पैदा करने वाली PMSM मोटर के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको 22 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। Activa e में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। हौंडा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। ये बैटरी इस स्कूटर को 102 Km की रेंज देगी। परफॉरमेंस व् रेंज को लेके ये सभी जानकारी सूत्रों दवारा प्राप्त करि गई है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
मोटर | 6 kW पीक पावर उत्पन्न करने वाली PMSM मोटर |
टॉर्क | 22 Nm पीक टॉर्क |
शीर्ष गति | 80 kmph |
बैटरी क्षमता | 3 kWh |
रेंज | 102 km |
क्या होगी कीमत
हौंडा की नई Activa e भारत के अंदर अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे TVS iQube, ओला S1 और बजाज चेतक से मुकाबला करेगी। हौंडा कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लांच नहीं किया है। कुछ सूत्रों के अनुसार ये स्कूटर मत्र ₹1,30,000 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाएगी। हौंडा Activa e शुरुवाती समय में केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में बेचीं जाएगी।
यह भी देखिए: हीरो Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान