भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में इस वक्त सभी ग्राहक और स्कूटर उत्साही हौंडा कंपनी की नई और पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
इस नई आने वाली स्कूटर का नाम हौंडा Activa e है। ये स्कूटर असल में हौंडा की सबसे लोकप्रिय स्कूटर Activa का ही इलेक्ट्रिक अवतार है।
Activa e हौंडा कंपनी का इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट को दर्शाएगी।
हौंडा Activa e में आपको स्ट्राइकिंग और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये स्कूटर असल में हौंडा की Activa सीरीज का आइकोनिक डिज़ाइन साथ लेके आएगी।
ये स्कूटर उन लोगो के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है जो अर्बन राइडिंग के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है।
हौंडा की नई Activa e में आपको LED हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जायेंगे।