बजाज Freedom 125, भारत की पहेली CNG मोटरसाइकिल, जानिए क्या रहेगा इस बिका का EMI प्लान

330km की रेंज के साथ आती है बजाज की ये शानदार मोटरसाइकिल

बजाज ऑटो जो की एक लोकप्रिय भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की एक मोटरसाइकिल इस वक्त भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत चर्चा में है। इस मोटरसाइकिल का नाम बजाज Freedom 125 है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर ऐसी पहेली मोटरसाइकिल है जो की CNG ईंधन से चलाई जाती है। Freedom 125 मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने इको फ्रेंडली मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए बनाया है। ये मोटरसाइकिल उन ग्राहकों के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है जो आज के समय में पेट्रोल की बढ़ती कीमत से परेशान है।

CNG ईंधन के इस्तेमाल के के कारण इस मोटरसाइकिल को चलने की लागत बहुत कम आती है साथ ही इसमें आपको बहुत बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है जो रोज़ चलाई जा सके और आपकी जेब पे भी ज्यादा भार न दे तो आपके लिए Freedom 125 एक बहुत बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

युवा ग्राहकों को आकर्षित करता डिज़ाइन

Freedom
बजाज Freedom 125

बजाज की नई Freedom 125 में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक का डिज़ाइन यंग ग्राहकों को आकर्षक करता है। Freedom 125 में एग्रेसिव फ्रंट देखने को मिल जाता है जहा आपको LED हेडलैंप और स्लीक बॉडी प्रोफइल देखने को मिलती है। ये मोटरसाइकिल ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेम के साथ आती है। इस बाइक को भारत में अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है। साथ ही ये मोटरसाइकिल लम्बी और आरामदायक सीट के साथ आती है।

102 km/kg की शानदार माइलेज

बजाज Freedom 125
बजाज Freedom 125

बजाज Freedom 125 भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी शानदार प्रक्टिकलिटी के लिए जानी जाती है। ये एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है जो 124.58 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 9.5 bhp की पावर 8000 rpm पे और 9.7 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। बजाज की ये मोटरसाइकिल 102 km/kg की माइलेज CNG से और 65 kmpl की माइलेज पेट्रोल ईंधन से देदेती है। Freedom 125 में 2 किलोग्राम का CNG और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

विशेषताजानकारी
मॉडलबजाज Freedom 125
इंजन124.58 cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर9.5 bhp @ 8000 rpm
पीक टार्क9.7 Nm @ 5000 rpm
माइलेज (CNG)102 km/kg
माइलेज (पेट्रोल)65 kmpl
CNG टैंक क्षमता2 किलोग्राम
पेट्रोल टैंक क्षमता2 लीटर

मत्र ₹89,997 रुपए की कीमत से शुरू

बजाज कंपनी की ये मोटरसाइकिल न केवल भारत की बल्कि पूरी दुनिया में पहेली CNG मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को बजाज कंपनी ने भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। Freedom 125 की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹89,997 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹109,997 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा बजाज ने अपनी इस मोटरसाइकिल को और भी ज्यादा किफायती बनाते हुए कुछ नए EMI प्लान निकाले है। जिनके रहते अब इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum₹89,997₹22,499₹1,428
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED₹1,00,000₹25,000₹1,587
Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LED₹1,09,997₹27,499₹1,746