अब आपकी पसंदीदा हौंडा SP125 बाइक मिलेगी केवल ₹18,000 की डाउन पेमेंट पर, देगी 64kmpl माइलेज

हौंडा SP125 में मिलते है बेहतरीन फीचर

हौंडा मोटरसाइकिल & स्कूटर भारत की टॉप टू-व्हीलर कंपनी है जो अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट गाड़ियों के लिए मशहूर है। हौंडा के पास अलग-अलग तरह की मोटरसाइकिल और स्कूटर हैं जो हर किसी की ज़रूरत को पूरा करते हैं। हौंडा SP125 एक प्रीमियम कम्यूटर बाइक है जो स्टाइल, कम्फर्ट और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बो देती है। ये उन लोगों के लिए बढ़िया है जो एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल बाइक चाहते हैं। आईये इस लेख की मदद से जानते है इस गाडी में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

हौंडा SP125 की आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा SP125
हौंडा SP125

आईये बात करते है इसके डिज़ाइन की तो हौंडा SP125 की डिज़ाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश देखने को मिलती है जो इस गाडी को प्रैक्टिकल और दिखने में दोनों ही अच्छा बनाती है। ये अर्बन प्रोफेशनल के लिए काफी आकर्षित देखने को मिलती है। इस बाइक में बोल्ड लाइन और एक स्पोर्टी शेप दिया गया है जो इसे सिटी ट्रैफिक में अलग और कूल लुक देती है।

मिलते है बेहतरीन फीचर

हौंडा SP125
हौंडा SP125

अब बात करते है इस बाइक में मिलने वाले फीचर की तो हौंडा SP125 में मॉडर्न फीचर दिए गए हैं जो राइड को और भी आसान और सेफ बनाते हैं। इस बाइक में एक फुल्ली डिजिटल मीटर देखने को मिलता है जो गियर पोजीशन, माइलेज, डिस्टेंस और सर्विस रिमाइंडर जैसे ज़रूरी डिटेल दिखाता है। साथ ही इस बाइक में एक शार्प LED हेडलैंप दिए गए है जो हर तरह के राइडिंग कंडीशन में अच्छी विजिबिलिटी देते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

अब बात करते है इस बाइक के परफॉरमेंस की तो हौंडा SP125 में 124cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 10.8PS की पावर और 10.9Nm टार्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इस इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है जो SP125 को सिटी और हाईवे दोनों पर राइड करने के लिए बढ़िया बनाता है। इस तरह से इस बाइक की परफॉरमेंस काफी दमदार देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार124cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड
पावर10.8PS
टार्क10.9Nm
गियरबॉक्स5-स्पीड गियरबॉक्स

जानिए क्या है कीमत

हौंडा SP125 अपने सेगमेंट में काफी अफोर्डेबल देखने को मिलती है जो इसे उन लोगों के लिए बढ़िया बनती है जो बजट में रह कर एक अच्छी बाइक लेना चाहते हैं। कीमत की बात करे तो ₹ 91,771 – ₹1,00,284 तक देखने को मिलती है। इस बाइक का स्टाइल, कम्फर्ट और फ्यूल एफिशिएंसी का कॉम्बो इसे बिलकुल पैसा वसूल बनाता है। इसके साथ ही हौंडा SP125 कम्यूटर बाइक के मार्किट में और भी आकर्षित विकल्प बनती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउनपेमेंट (20%)EMI
SP125 Drum₹91,771₹18,354₹1,957
SP125 Disc₹1,00,284₹20,057₹2,139