यूरोपियन और UK मार्किट में हीरो की पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो मोटोकॉर्प जो की भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है अब जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को UK और यूरोपियन मार्किट में लांच करने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्किट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बढ़ती डिमांड को देख अपना नया ब्रांड Vida लांच किया था। ये ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को IC इंजन वाली टू व्हीलर से अलग रखने के लिए बनाया गया है। Vida की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में बहुत लोकप्रिय है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Vida V1 है।
अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता को देख ये कंपनी अब अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Z को लांच करने वाली है। Vida Z इस कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा कदम है क्युकी इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिये ये कंपनी अब UK और यूरोपियन मार्किट में अपने कदम रखने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प का केवल 3.9% का धंदा विदेशी मार्किट से आता है जो अब ये कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मदद से और बढ़ाना चाहा रही है।
EMICA में हुई शोकेस

Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में हुए EICMA 2024 इवेंट में शोकेस किया था। ये इवेंट इटली देश के मिलान शहर में किया गया है। अभी मुजदा जानकारी के अनुसार हीरो Vida Z खास तौर से यूरोपियन और UK मार्किट के लिए बनाई जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादातर जानकारी अभी तक कंपनी की और से ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो की Vida V1 से प्रेरित होगी। इस स्कूटर में आपको आधुनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन दिया जायेगा।
मॉडुलर आर्किटेक्चर पे बनाई जाएगी

साथ ही Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में वही हेडलाइट इस्तेमाल की जाएगी जो की Vida V1 में की गई है। Vida Z को हीरो मोटोकॉर्प मॉडुलर आर्किटेक्चर पे बनाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.2 kWh से लेके 4.4 kWh तक की बैटरी देखने को मिल जाएगी। कुछ सूत्रों के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्वप्पाब्ल बैटरी का विकल्प दिया जायेगा। Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल करेगी।
हाल ही में किया गया एक्सपेंशन
हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में अपने आप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पे एक्सपैंड करते हुए अपनी एक सब्सिडरी को Brazil में खोला है। ये सब्सिडरी यूनिट ब्राज़ीलियन मार्किट में टू व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए खोली गई है। इसके अलावा इस कंपनी की फ़िलिपीनी मार्किट में एंट्री एक स्ट्रेटेजिक कदम है जिसके चलते ये कंपनी 2.25 मिलियन यूनिट के मार्किट को टारगेट कर रही है। भारत के करीब नेपाल में भी इस कंपनी ने अभी अपनी नई असेंबली फैसिलिटी खोली है।
यह भी देखिए: सुजुकी ने EICMA 2024 में दिखाई अपनी दो नई एडवेंचर मोटरसाइकिल जो हो सकती हैं भारत में लांच