अब इतने आसान EMI प्लान के साथ आप घर ला सकते हैं नई Maruti Ertiga गाडी – देखिए डिटेल

मारुती सुजुकी की Ertiga को खरीदना हुआ आसान

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपनी गाड़ियों की किफायती कीमत और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद की जाती है। ये कंपनी असल में भारत उद्योग लिमिटेड और सुजुकी कारपोरेशन के बिच हुआ एक जॉइंट वेंचर है। मारुती सुजुकी की Ertiga इस वक्त भारत के अंदर एक लोकप्रिय और किफायती MPV है।

इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो हर प्रकार के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। मारुती सुजुकी की Ertiga रिलाएबल परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर के चलते ग्राहकों के दिलो में अपने लिए एक खास जगह बनाती है। अगर आप इस वक्त अपने लिए एक ऐसी फॅमिली कार की तलाश कर रहे है जिसे आप लम्बे दुरी के सफर के लिए और सिटी कम्यूटिंग के लिए इस्तेमाल कर सके। तो आपके लिए मारुती सुजुकी की Ertiga एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

  • मारुती सुजुकी की Ertiga ISOFIX चाइल्ड सीट, ESP और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है।
  • इस कार में आपको बड़ी क्रोम की ग्रिल और स्लीक हेडलैंप देखने को मिल जाते है।
  • ये स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRLs के साथ आते है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

मारुती सुजुकी Ertiga
मारुती सुजुकी Ertiga

मारुती सुजुकी की Ertiga में आपको फंक्शनल और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार बोल्ड फ्रंट के साथ आती है। इस कार में आपको बड़ी क्रोम की ग्रिल और स्लीक हेडलैंप देखने को मिल जाते है। ये स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRLs के साथ आते है। इस कार में आपको एयरोडायनामिक बॉडी दी गई है। ये कार अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है। इसके अलावा Ertiga में स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। ये कार D आकार के स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है जहा आपको इंटीग्रेटेड ऑडियो कण्ट्रोल देखने को मिल जाता है।

अच्छी परफॉरमेंस और 20.51 kmpl की माइलेज

मारुती सुजुकी Ertiga
मारुती सुजुकी Ertiga

मारुती सुजुकी की Ertiga 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल और रिलाएबल इंजन इस कार में 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 5 स्पीड का मैन्युअल और 6 स्पीड के आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के विकल्प में आती है। इस कार में आपको 88 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टार्क इसके CNG वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। Ertiga का CNG वैरिएंट भी 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करता है। CNG वैरिएंट में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको 20.51 kmpl की माइलेज मैन्युअल में, 20.3 kmpl ki माइलेज आटोमेटिक में और 26.11 km/kg की माइलेज CNG वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
पावर (पेट्रोल)103 PS
टॉर्क (पेट्रोल)137 Nm
गियरबॉक्स विकल्प (पेट्रोल)5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक
पावर (CNG)88 PS
टॉर्क (CNG)121.5 Nm
गियरबॉक्स (CNG)5-स्पीड मैन्युअल
माइलेज (मैन्युअल पेट्रोल)20.51 kmpl
माइलेज (ऑटोमेटिक पेट्रोल)20.3 kmpl
माइलेज (CNG)26.11 km/kg

किफायती कीमत और सेफ्टी फीचर

मारुती सुजुकी की Ertiga ISOFIX चाइल्ड सीट, ESP और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है। ये कार भारत के अंदर मारुती सुजुकी की XL6 और किआ की Carens से मुकाबला करती है। मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Ertiga के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹8.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹13.03 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Ertiga Lxi (O)86900017380014600
Ertiga VXi (O)98300019660016515
Ertiga VXi (O) CNG107800021560018112
Ertiga Zxi (O)109300021860018364
Ertiga VXI AT112300022460018868
Ertiga ZXI Plus116300023260019540
Ertiga ZXI (O) CNG118800023760019960
Ertiga ZXI AT123300024660020716
Ertiga ZXI Plus AT130300026060021892

यह भी देखिए: अब केवल ₹2.20 लाख रुपए भर कर घर लेजाएं अपने सपनों की Hyundai Verna कार – जानिए कैसे?