रिमूवेबल बैटरी फीचर के साथ Ola ने लांच किया सबसे सस्ता स्कूटर – कीमत उड़ा देगी होंश

मत्र ₹ रुपए की आसान EMI पे घर लाए ओला इलेक्ट्रिक Gig+ स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत में अपनी पावरफुल और आधुनिक टू व्हीलरो के लिए पसंद की जाती है। ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले भारत के अंदर अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम ओला इलेक्ट्रिक Gig+ है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में गिग इकॉनमी की डिमांड को पूरा करने के लिए बनाई गई है।

ये स्कूटर इको फ्रेंडली, किफायती और एफ्फिसिएंट ट्रांसपोर्टेशन का विकल्प बनके सामने आती है। ओला इलेक्ट्रिक की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में इस कंपनी का इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट को दिखाती है। अगर आप आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है जो किफायती कीमत पे आये और सिटी कम्यूटिंग के लिए बनाई गई हो। तो आपके लिए ओला इलेक्ट्रिक की Gig+ इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

  • इस स्कूटर की एहि बात इसे कमरशियल कामो के लिए एक बढ़िया स्कूटर बनाती है।
  • ये स्कूटर भारत के अंदर सफ़ेद रंग में आती है।
  • इस स्कूटर में आपको 45 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
  • रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन के साथ बना सबसे सस्ता इ-स्कूटर।

आकर्षक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन

Gig+
Gig+

ओला इलेक्ट्रिक की नई आई स्कूटर Gig+ में आपको फंक्शनलिटी और एस्थेटिक अपील का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर की एहि बात इसे कमरशियल कामो के लिए एक बढ़िया स्कूटर बनाती है। Gig+ में आपको एयरोडायनामिक और स्लीक बॉडी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर सिंगल सीट डिज़ाइन के साथ आती है। इस स्कूटर को हलका और रोबस्ट बनाया गया है। ये स्कूटर भारत के अंदर सफ़ेद रंग में आती है।

दमदार परफॉरमेंस और 45 kmph की टॉप स्पीड

Gig+
Gig+

ओला इलेक्ट्रिक की Gig+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावर और परफॉरमेंस में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में आपको 45 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। ओला Gig+ इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 kW की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 81 km से 157 km तक की रेंज के साथ आती है।

क्या है कीमत ?

भारत के अंदर ओला इलेक्ट्रिक की नई Gig+ एक बहुत आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में Avon E scoot 504 STD, Komaki X One Graphene और Zelio Gracy जैसी स्कूटरो से मुकाबला करती है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस स्कूटर को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹49,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

यह भी देखिए: अब इतने आसान EMI प्लान के साथ आप घर ला सकते हैं नई Maruti Ertiga गाडी – देखिए डिटेल