सुजुकी ने EICMA 2024 में दिखाई अपनी दो नई एडवेंचर मोटरसाइकिल जो हो सकती हैं भारत में लांच

सुजुकी की DR Z4S और DR Z4SM मोटरसाइकिल

सुजुकी जो की एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इन्होने अभी हाल ही में अपनी दो नई मोटरसाइकिल को EICMA 2024 में शोकेस किया है। ये इवेंट मिलान शहर इटली देश में हुआ था। इन दो नई शोकेस की गई मोटरसाइकिल का नाम DR Z4S और DR Z4SM है। इन दोनों ही मोटरसाइकिलो में आपको अलग अलग फंक्शनलिटी देखने को मिल जाती है भले ही ये दोनों ही बाइक एक ही चेसी और इंजन पे बनाई गई है।

सुजुकी DR Z4S

सुजुकी कंपनी की नई आने वाली DR Z4S मोटरसाइकिल एक ड्यूल पर्पस मोटरसाइकिल होगी। ये बाइक सिटी राइडिंग और ऑफ रोअडिंग दोनों के लिए ही एक बढ़िया विकल्प होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। जहा आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाएगी। साथ ही DR Z4S में आपको LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जायेगा। सुजुकी कंपनी की ये मोटरसाइकिल सुजुकी इंटेलीजेंट राइड सिस्टम (SIRS) के साथ आएगी।

SIRS के अंदर आपको सुजुकी का ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम ग्रेवल मोड के साथ देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा SIRS में आपको तीन प्रकार के राइड मोड (A, B और C ) देखने को मिल जायेंगे। ये मोटरसाइकिल स्विचब्ल ABS के साथ आएगी जहा आपको ये फीचर आपको फ्रंट और रियर दोनों ही पहियों पे दिया जायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको 300 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस दी जाएगी इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 151 किलोग्राम की होगी जो इसे DR Z4SM से हलका बनाएगी। DR Z4S में सुजुकी 398 कक का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी। ये इंजन 38 bhp की पावर और 37 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा ।

सुजुकी DR Z4SM

सुजुकी की DR Z4SM एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो की रोज़ के कम्यूटिंग के लिए बनाई जाएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको स्विचब्ल ABS का फीचर दिया जायेगा लेकिन वो केवल रियर व्हील के लिए होगा। DR Z4SM की सीट हाइट 890 mm की होगी जो की 30 mm कम है DR Z4S से । इसके अलावा इस मोटरसाइकिल की ग्राउंड क्लीयरेंस 260 mm की होगी। इस मोटरसाइकिल में भी 398 cc का इंजन इस्तेमाल किया जायेगा जो 38 bhp की पावर और 37 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।

DR Z4SM में सुजुकी 5 स्पीड के गियरबॉक्स का इस्तेमाल करेगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 17 इंच के पहिये फ्रंट और रियर दोनों में देखने को मिल जायेंगे। सुजुकी कंपनी की ये मोटरसाइकिल रेसट्रैक और अर्बन राइडिंग के लिए बनाई जाएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 8.7 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जायेगा। इतना ही बड़ा फ्यूल टैंक DR Z4S में भी दिया गया है।