हुंडई की क्रेटा इलेक्ट्रिक को काफी बार देखा गया टेस्टिंग के दौरान, अब है लांच के नज़दीक

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक जल्द ही होगी भारतीय मार्किट में लांच

हुंडई मोटर कंपनी जो की एक जानी मानी कंपनी है यह भारतीय कार मार्किट में एक जाना माना नाम है। स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सही कीमतों के लिए हुंडई काफी मशहूर है और हमेशा से ही भारतीय लोगों की ज़रूरतों का ख्याल रखती आई है। Creta जो की एक मशहूर कॉम्पैक्ट SUV है जिसका अब इलेक्ट्रिक वर्शन आने वाला है जो की हुंडई के इको-फ्रेंडली भविष्य के कमिटमेंट को दिखाता है। तो चलिए जानते है हुंडई के इलेक्ट्रिक वर्शन में क्या नया देखने को मिल सकता है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

हुंडई Creta EV
हुंडई Creta EV

Hyundai Creta EV का डिज़ाइन काफी प्रैक्टिकल और मॉडर्न देखने को मिलने वाला है। यह अपने Creta के डिज़ाइन तो रखेगी ही लेकिन इलेक्ट्रिक मॉडल में कुछ अलग फीचर भी दिए गए होंगे जो इसे और भी इको-फ्रेंडली दिखाएंगे। साथ ही फ्रंट साइड पे क्लोज्ड ग्रिल्ल होगी जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक पहचान है। इससे गाडी की हवा से बेहतर एरोद्य्नमिक्स आसान होगा और ओवरआल इससे एक फ्यूचरिस्टिक लुक मिलेगा।

बात अब इस गाडी में दिए गए फीचर की बात करते है तो आने वाली हुंडई क्रेटा EV में बहुत सारे मॉडर्न फीचर दिए जाएंगे जो कन्वेनैंस, कनेक्टिविटी और सेफ्टी को और अच्छा बनाएंगे। इस गाड़ी में एक हाई-क्वालिटी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो से आसानी से कनेक्ट हो जायेगा। इस से ड्राइवर्स को नेविगेशन, म्यूजिक और कम्युनिकेशन एप इस्तेमाल करना और भी आसान हो जायेगा और ड्राइविंग का मज़ा और भी बढ़ेगा।

हुंडई सेफ्टी को बहुत महत्वपूर्ण समझता है इसलिए Creta EV में मल्टीप्ल एयरबैग, ABS विथ EBD जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर देखने को मिल सकते है। इसके साथ ही लेन-कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल जैसे ड्राइवर-असिस्ट टेक्नोलोजी भी मिलेंगी जो सेफ्टी को और मज़बूत बनाएंगी।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Creta EV
हुंडई Creta EV

बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो हुंडई Creta EV में 45-kWh का बैटरी पैक दिया गया होगा जो की एक बार चार्ज करने पर करीब 450 km तक चलेगा। इस इलेक्ट्रिक SUV में 138 hp की पावर और 255 Nm का टार्क उत्पन्न होगा जो ड्राइविंग को स्मूथ और काफी पावरफुल बनाएगा। इन सब के साथ Creta EV अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ फ्यूल एफिशिएंसी भी देगी जो इसे एनवायरनमेंट-फ्रेंडली लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी45-kWh
रेंज450 km
पावर138 hp
टार्क255 Nm

जानिए क्या होगी कीमत

हुंडई Creta EV की सफलता उसकी कीमत पर काफी निर्भर करेगी क्यूंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में कम्पटीशन बहुत है। तो चलिए अब बात अगर इस गाड़ी के शुरूआती कीमत की करे तो उम्मीद है की इस Creta EV की कीमत लगभग ₹20 लाख से ₹25 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है यह प्राइसिंग स्ट्रेटेजी उन लोगो के लिए फायदे मंद है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते हैं।

यह भी देखिए: महिंद्रा की BE.05 होगी जल्द ही लांच, जानिए क्या रहेगी कीमत और लांच डेट

Leave a Comment