हौंडा ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार अमेज़ ₹7.99 लाख में

होंडा ने भारत में अपनी नई अमेज कॉम्पैक्ट सेडान को लॉन्च किया है जिसे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की डिजायर और हुंडई की औरा से मुक़ाबला करने के लिए लाया गया है।

नई हौंडा की अमेज नए डिज़ाइन के साथ कई एक्सटेरियर और इंटीरियर अपग्रेड पेश करती है।

– नई अमेज़ के डिज़ाइन में होंडा की एलिवेट एसयूवी और सिटी सेडान के तत्व मिलते हैं। यह कार हौंडा की एलिवेट में मिलने वाली स्लीक क्रोम ट्रिम और LED DRL ऑफर करती है।

– यह नई कॉम्पैक्ट सेडान इंटीरियर में वायरलेस चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, और रियर एसी वेंट्स जैसे सुविधाजनक फीचर्स भी ऑफर करती है।

– यह नई कार 6 स्टैंडर्ड ऐरबाग, होंडा सेंसिंग ADAS सूट (भारत में सबसे किफ़ायती ADAS वाली कार), हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESC, और लेन-वॉच कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर ऑफर करती है।

नई हौंडा अमेज़ कंपनी का बेहतरीन 1.2-लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन ऑफर करती है जो 90 hp की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करने में सक्षम है।

इस कार को 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक (पैडल शिफ्टर्स के साथ) ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।