भारत के सबसे स्पोर्टी और पावरफुल 160cc स्कूटर 

Aprilia एक जानी मानी इटालियन टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर दुनिया भर में अपनी टू व्हीलरो की शानदार परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के लिए पसंद की जाती है।

भारत के अंदर इस कंपनी को इनोवेशन और क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है। इस वक्त भारतीय स्कूटर मार्किट में Aprilia कंपनी की SR 160 स्कूटर बहुत चर्चा में है।

अप्रिलिअ की SR 160 स्कूटर अनोखे ड्यूल हेडलैंप सेटअप के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक सीट और 780 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है।

Aprilia SR 160 स्कूटर में आपको एग्रेसिव स्टाइलिंग और प्रैक्टिकल फीचर का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर एंगुलर बॉडी के साथ आती है।

ये स्कूटर ट्यूबलर ओपन क्रैडल फ्रेम के साथ आती है। ये फ्रेम इस स्कूटर को हलका बनाता है साथ ही टाइट कॉर्नरिंग में मदद करता है। ये स्कूटर 14 इंच के स्टाइलिश एलाय व्हील के साथ आती है।

Aprilia कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में टियूबलेस टायर का इस्तेमाल किया है। ये स्कूटर अच्छी स्टेबिलिटी और गृप के साथ आती है।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए