Ather का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450 Apex इ-स्कूटर में साधारण 450X से बेहतर परफॉरमेंस दी गयी है।

इसमें एक अपडेटेड मोटर इस्तेमाल किया गया है जो ज़्यादा पावर और इम्प्रोवेड अक्सेलरेशन प्रदान करता है।

बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम में बदलाव से थोड़ा सा रेंज भी बढ़ सकती है। इस स्कूटर की रेंज 157 किलोमीटर दी गयी है।

इसके साथ ही इस स्कूटर का फोकस शार्पर हैंडलिंग और रेस्पॉन्सिव राइड पर है, जो परफॉरमेंस-ओरिएंटेड राइडर के लिए है।

ther एक नई राइडिंग मोड भी लांच कर रहा है जो बेहतर परफॉरमेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ है।

Ather 450 Apex 450X के सभी टेक-लोडेड फीचर को मिलाता है, जो कनेक्टेड एक्सपीरियंस के लिए मशहूर है। इस स्कूटर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए