आसान EMI पे घर लाए ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर 

ओला की सबसे किफायती सीरीज में से एक है S1X जिसमे आपको मिलते हैं चार प्रकार के वैरिएंट।

इस सीरीज का सबसे ज्यादा रेंज वाला वैरिएंट है 4kW जो आपको एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 194km की IDC रेंज।

Ola के S1X 4kW में आपको मिलते हैं आधुनिक फीचर और प्रीमियम डिज़ाइन जो इसे एक बढ़िया रोड प्रेजेंस देते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक के S1X 4kW स्कूटर में आपको मिलती है पावरफुल मोटर व बैटरी जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल की केटेगरी में डालती है।

ओला S1X इ-स्कूटर में आपको मिलेगी एक बड़ी 4kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी पैक जो देती है 194km की IDC रेंज एक बाद पूरा चार्ज करने पर, ये बैटरी इस स्कूटर को 150km के करीब रियल वर्ल्ड रेंज देगी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगा एक पावरफुल 2700W की BLDC हब माउंटेड मोटर जो देती है कमाल की परफॉरमेंस

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए