यामाहा की FZ X बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए EMI प्लान

यामाहा मोटर कंपनी एक मशहूर जापानी मोटरसाइकिल कंपनी है जो की हाई-परफॉरमेंस बाइक बनाने के लिए मशहूर है।

FZ-X एक मॉडर्न रेट्रो बाइक है जो पुराने स्टाइल और नए फीचर का बढ़िया मिक्स है और यामाहा की क्वालिटी और कमिटमेंट को दिखाती है। चलिए जानते है क्यों है यह बाइक इतनी ख़ास।

यामाहा FZ X अपने अनोखे नेओ-रेट्रो डिज़ाइन की वजह से आसानी से पहचानी जा सकती है। इस बाइक में पुराने ज़माने का स्टाइल और नए ज़माने के फीचर का बढ़िया मिक्स है

इस बाइक की गोल LED हेडलाइट पुरानी क्लासिक मोटरसाइकिल की याद दिलाती है और रात में अच्छी दृश्यता देके इस बाइक की सेफ्टी को भी बढ़ाता है।

यामाहा FZ X में ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग और रोज़ाना इस्तेमाल दोनों के लिए काफी मददगार हैं। इसमें एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है

बात अब अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की करे तो इसकी परफॉरमेंस काफी दमदार देखने को मिलती है। यामाहा FZ-X का इंजन यामाहा FZ-S रेंज के जैसा ही देखने को मिलता है।

और अधिक जानने के लिए