102Km की लम्बी रेंज के साथ हौंडा की Activa e हुई लांच, जानिये फीचर
हौंडा मोटर कंपनी एक एक जानी मानी कंपनी है जो की भारतीय टू-व्हीलर मार्किट में अपनी मजबूत गाड़ियों की वजह से काफी मशहूर है।
हौंडा की गाड़िया अपनी रिलायबिलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं। ये हमेशा भारतीय लोगों की अलग-अलग ज़रूरत को समझ कर उन्हें पूरा करती है।
Activa e हौंडा की सस्टेनेबल मोबिलिटी की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है जो एनवायरनमेंट को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है।
हौंडा Activa e अपने पुराने एक्टिवा के मशहूर डिज़ाइन को लेकर आई है। इस स्कूटर में नए और मॉडर्न फीचर देखने को मिलते है जो नए ज़माने के ग्राहकों को पसंद आएंगे।
हौंडा Activa e में राइडिंग के लिए तीन मोड दिए गए हैं: इको, स्टैण्डर्ड और स्पोर्ट जो हर तरह की परिस्थिति के हिसाब से राइड को बेहतर बनाते हैं।
इस स्कूटर के रेंज की बात अगर करे तो फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 102km तक मिलती है। ये बैटरी स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर को पावर देती हैं जो 6kW की पावर और 22Nm का टार्क उत्पन्न करती है।