भारत के अंदर एक्टिवा स्कूटर बहुत ही लोकप्रिय फॅमिली स्कूटर है। इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार भारत के अंदर जल्द ही लांच होने वाला है।
हौंडा जो की एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर अपनी टू व्हीलरो की रेलिएबलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है।
हौंडा ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरो की बढ़ती डिमांड को देख जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने का सोचा है। ये स्कूटर का नाम हौंडा Activa e है।
हौंडा की नई आने वाली Activa e में आपको वही आइकोनिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा जो आपको माजूदा ICE इंजन वाली एक्टिवा स्कूटर की याद दिलाएगा।
ये स्कूटर आधुनिक एलिमेंट के साथ देखने को मिल सकती है। इस स्कूटर में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी दी जाएगी। हौंडा अपनी इस स्कूटर को कंटेम्पररी अर्बन राइडरो के लिए बनाएगी।
ये आकर्षक और आधुनिक LED लाइटिंग इस स्कूटर में दृश्यता और सेफ्टी को बढ़ाएगी। हौंडा की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में हौंडा कंपनी का इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के प्रति कमिटमेंट को बढ़ाएगी।