65km/l माइलेज के साथ मिलेगी Honda की पावरफुल बाइक

हौंडा SP125 मोटरसाइकिल एक लोकप्रिय कम्यूटर बाइक है। इस मोटरसाइकिल को आकर्षक डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है ।

ये मोटरसाइकिल हौंडा नाम की जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर दवारा बनाई गई है। हौंडा SP125 इस कंपनी का इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के प्रति कमिटमेंट दिखाती है।

हौंडा SP125 में आधुनिक डिज़ाइन दिया गया है। ये मोटरसाइकिल युवा राइडरो के लिए बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में शार्प और मस्कुलर बॉडी देखने को मिलती है।

ये मोटरसाइकिल स्पोर्टी फील के साथ आती है। इस बाइक के फ्रंट में स्टाइलिश LED हेडलाइट दी गई है।

ये हेडलाइट न केवल दृश्यता को बढ़ाती है बल्कि बल्कि एस्थेटिक अपील भी लाती है । हौंडा कंपनी ने SP125 को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

ये मोटरसाइकिल 2020 mm की लम्बाई, 785 mm की चौड़ाई और 1103 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 1285 mm का व्हीलबेस और 160 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है ।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए