मत्र ₹18,481 रुपए की EMI पे घर लाए हुंडई Verna 

हुंडई एक साउथ कोरियाई कार कंपनी है जो दुनिया भर में अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है।

Verna एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है। ये कार आकर्षक व् आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आपको शानदार फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

हुंडई Verna में आपको आधुनिक एस्थेटिक और फंक्शनल एफिशिएंसी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। ये कार स्लीक बॉडी के साथ आती है।

जहा आपको बोल्ड फ्रंट देखने को मिल जाता है। हुंडई कंपनी की ये कार हेक्सागोनल ग्रिल के साथ आती है।

Verna के अंदर स्टाइलिश LED हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है। ये LED हेडलाइट इस कार को स्पोर्टी और सोफिस्टिकेटेड लुक देने में मदद करती है।

हुंडई Verna स्पेसियस और आरामदायक केबिन के साथ आती है। इस कार में आप पांच लोगो को बैठा कर आरामदायक सफर का अनुभव कर सकते है।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए