Kawasaki ने भारत में लांच की अपनी नई पावरफुल बाइक

कावासाकी एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है।

ये मोटरसाइकिल कंपनी न केवल जापान में बाकि विदेशी मोटरसाइकिल मार्किट में भी अपनी मोटरसाइकिलो की परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है।

इस मोटरसाइकिल कंपनी ने अभी हाल ही में भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में अपनी नई ऑफ रोड मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम Kawasaki KLX 230 है।

कावासाकी की नई KLX 230 मोटरसाइकिल न केवल एक प्रैक्टिकल बल्कि आकर्षक ऑफ रोड मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को कॉम्पैक्ट और हल्का बनाया गया है।

ये बाइक हाई टेंसिल मजबूती वाले स्टील फ्रेम का इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको अजाइल हैंडलिंग और रोबस्ट परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

कावासाकी ने अपनी KLX 230 मोटरसाइकिल में ड्यूल टोन सीट का इस्तेमाल किया है जो न केवल देखने में आकर्षक है परन्तु साथ ही आरामदायक राइड का अनुभव भी कराती है।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए