किफायती EMI प्लान के साथ आई KTM 200 Duke
KTM एक ऑस्ट्रिया मोटरसाइकिल कंपनी है जो अपनी हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए काफी मशहूर है।
इस कंपनी की बाइक का डिज़ाइन काफी एग्रेसिव देखने को मिलता है और टेक्नोलॉजी भी काफी आगे होती है।
KTM 200 Duke जो की एक मशहूर स्ट्रीटफाइटर बाइक है इस बाइक ने अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंस और अनोखे डिज़ाइन से दुनिया भर के राइडर को अपना दीवाना बना लिया है
KTM 200 Duke का डिज़ाइन काफी बोल्ड और मॉडर्न देखने को मिलता है जो रोड पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचता है।
इसके शार्प लाइन और एग्रेसिव स्टान्स की वजह से बाइक का स्पोर्टी लुक मिलता है जो देखने में काफी अच्छा लगता है।
200 Duke का डिज़ाइन छोटा और कॉम्पैक्ट मिलता है और इसकी सीट की उंचाई 31.6 इंच की दी गयी है जो इसे अलग-अलग हाइट के राइडर के लिए आसान बनातीं है।
स्वाइप आप
और अधिक जानने के लिए
Learn more