जानिए नई महिंद्रा Scorpio N के सभी वैरिएंट की कीमत
महिंद्रा & महिंद्रा एक मशहूर भारतीय कंपनी है जो मजबूत और रिलाएबल गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है खासकर SUV सेगमेंट में।
Scorpio नाम की SUV अपने अंदर के स्पेसियस और अनोखे डिज़ाइन के लिए भारत में काफी मशहूर है।
अब Scorpio N जो Scorpio का नया मॉडल है इसकी लिगेसी को और आगे ले जा रहा है। इस नए मॉडल में आपको मॉडर्न डिज़ाइन, बेहतरीन परफॉरमेंस, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और ज़्यादा कम्फर्ट देखने को मिल जाता है
महिंद्रा Scorpio N की डिज़ाइन काफी बोल्ड और आकर्षित देखने को मिलती है जो रोड पर देखते ही नज़र खींच लेती है।
इसका लुक पुरानी Scorpio की पहचान को नए और मॉडर्न स्टाइल के साथ मिक्स करता है जो आज के समय के लोगों को काफी पसंद आता है।
इस गाडी के सामने एक बड़ी और शानदार ग्रिल्ल है जिसपर महिंद्रा का लोगो साफ़ दिखाई देता है।