महिंद्रा & महिंद्रा जो की एक प्रमुख भारतीय ऑटोमोटिव कंपनी है। महिंद्रा अपने मजबूत और रिलाएबल व्हीकल के लिए काफी मशहूर है जो हमेशा से भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरत को ध्यान में रख कर बनाये जाते हैं।
XUV 9e एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जो महिंद्रा के सस्टेनेबल मोबिलिटी और नए टेक्नोलॉजी के प्रति कमिटमेंट को दिखाती है।
महिंद्रा XEV 9e का डिज़ाइन काफी आकर्षक और मॉडर्न देखने को मिलता है जो इसे SUV मार्किट में अलग पहचान देती है।
यह SUV महिंद्रा के नए INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित है जो एयरोडायनामिक शेप और मज़बूत स्टान्स का बढ़िया कॉम्बिनेशन है जिससे इसकी स्ट्रीट प्रजेंस और भी मजबूत होती है।
महिंद्रा XEV 9e में दो बैटरी विकल्प दिए गये हैं एक 59kWh और दूसरा 79kWh। यह अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखे हुए बनाये गये हैं।
इस गाड़ी में सिंगल और ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिलते हैं जिसमे पावर 281 bhp तक मिलती है।