मारुती सुजुकी जो की एक जानी मानी कंपनी है जो भारत के कार मार्किट में कई सालों से अपनी पहचान बनायीं हुई है।
Alto K10 जो एक मशहूर हैचबैक है जो लोगों में काफी पसंद की जाने वाली कार है। यह कार प्रक्टिकलिटी, अफ्फोर्डेबिलिटी और स्टाइल का अच्छा कॉम्बिनेशन ऑफर करती है जो इसे एक मशहूर विकल्प बनाती है।
अब बात अगर गाड़ी के डिज़ाइन की करे तो मारुती Alto K10 का डिज़ाइन इसके कॉम्पैक्ट साइज को ध्यान में रखते हुए काफी प्रैक्टिकल दिया गया है और साथ ही मॉडर्न भी लगता है।
इस कार के बाहर स्मूथ कर्व और अच्छी डिटेलिंग दी गई है जो इस गाड़ी के लुक को और भी बेहतर बनाती है।
इस कार के फ्रंट पार्ट में बोल्ड ग्रिल्ल और स्टाइलिश हेडलैंप देखने को मिलते हैं जो कार को एक नया और कंटेम्पररी लुक देते हैं।
मारुती सुजुकी ने Alto K10 में कई ऐसे फीचर दिए हैं जो कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी को इम्प्रूव करते हैं। इसके अंदर का डिज़ाइन आपको काफी सिंपल और यूजर-फ्रेंडली देखने को मिलता है।