मारुती सुजुकी ने Alto K10 में कई ऐसे फीचर दिए हैं जो कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी को इम्प्रूव करते हैं। इसके अंदर का डिज़ाइन आपको काफी सिंपल और यूजर-फ्रेंडली देखने को मिलता है।
इस गाड़ी के डैशबोर्ड का लेआउट काफी आसान दिखता है और साथ ही इसमें एक सिंगल-DIN म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है जो USB और AUX से कनेक्ट हो सकता है ताकि आप अपनी मन पसंद गाने सुन सकें।
परफॉरमेंस की बात अगर करे तो मारुती Alto K10 में एक 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 PS की ताक़त और 89 Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
इस इंजन को आप 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आसानी से ले सकते हैं। इसके अलावा Alto K10 का एक CNG वैरिएंट भी मिलता है जो की 57 PS की पावर और 82 Nm का टार्क देता है।
बात अब अगर इस कार के कीमत की करे तो इसके बेस मॉडल की कीमत ₹3.99 लाख है और जो हायर-एन्ड वैरिएंट हैं उनकी कीमत ₹5.96 लाख तक जाती है।
आप इस गाडी के बेस मॉडल को केवल ₹79,800 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको केवल ₹8,791 रुपए की किस्त हर महीने भरनी होगी।
जानिए नई मारुती आल्टो K10 के सभी वैरिएंट का पूरा EMI प्लान