33.73 km/kg माइलेज के साथ नई Dzire CNG 

भारत के अंदर इस वक्त सबसे लोकप्रिय सेडान की बात करि जाये तो मारुती सुजुकी Dzire का नाम याद आता है।

ये कार सबकॉम्पैक्ट सगमेंट में इस वक्त सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान गाड़ियों में से एक है। ये कार किफायती कीमत, आधुनिक डिज़ाइन और अपने फीचरो के लिए जानी जाती है।

मारुती सुजुकी की नई जेनेरशन Dzire में आपको पहले से भी अधिक आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार शार्प लाइन और बोल्ड एग्रेसिव फ्रंट के साथ आती है।

इस कार में आपको आकर्षक ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये कार ग्रिल हॉरिजॉन्टल स्लॉट के साथ आती है । इस कार में स्लीक और आधुनिक LED हेडलाइट दी गई है ।

ये LED लाइट इस कार को स्पोर्टी और एलिगेंट लुक देती है। इस कार में आपको 3995 mm की लम्बाई, 1735 mm की चौड़ाई और 1525 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है।

ये कार स्पेसियस और आरामदायक केबिन के साथ आती है । इस कार में हेडरूम और लेगरूम की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए