इतनी सस्ती कीमत पर आई 125km रेंज वाली  इ-बाइक

Matter एनर्जी भारत का एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है जो अपने नए और सस्टेनेबल सलूशन के लिए मशहूर हो रही है।

यह कंपनी ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने का लक्ष्य रखती है जो सिर्फ इको-फ्रेंडली ही नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी में एडवांस्ड और यूजर की ज़रूरत के हिसाब से बानी हो। इसका फ्लैगशिप मॉडल Matter Aera एक बढ़िया उदहारण है।

यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अपने शानदार परफॉरमेंस, नए टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ एक बढ़िया बैलेंस बनाती है जो राइडर को एक अलग एक्सपीरियंस देती है।

Matter Aera का डिज़ाइन काफी मॉडर्न और प्रैक्टिकल देखने को मिलती है। इसकी बॉडी स्लीक और डायनामिक देखने को मिलती है जो इसे स्टाइलिश और अलग बनाता है।

इस बाइक का एयरोडायनामिक डिज़ाइन परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को बेहतर बनाता है जिससे राइड और स्मूथ हो जाती है।

बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की बात करे तो Matter Aera एक ऐसी बाइक है जो कन्वेनैंस, सेफ्टी और कनेक्टिविटी के लिए बहुत ही शानदार फीचर के साथ आती है।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए