₹6,200 रुपए की किस्त पर घर लाएं KTM Duke 390 

KTM एक प्रसिद्द ऑस्ट्रिया मोटरसाइकिल कंपनी है जो अपनी हाई-परफॉरमेंस बाइक के लिए जानी जाती है।

KTM की 390 Duke एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो काफी लोकप्रिय है ख़ास कर यंग राइडर और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बीच।

यह एक स्ट्रीटफाइटर स्टाइल की बाइक है जो अपने अनोखे डिज़ाइन और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है।

अब बात अगर इस बाइक के डिज़ाइन की बात करे तो KTM Duke 390 अपनी एग्रेसिव स्टाइलिंग और मॉडर्न डिज़ाइन के लिए काफी मशहूर है जो इसे रोड पर अलग और ख़ास बनाता है।

जब आप पहली बार इस बाइक को देखते हैं तो यह एक शार्प और एंगुलर शेप में नज़र आती है। KTM Duke 390 की यह डिज़ाइन फीचर इसे रोड पर दूसरे मोटरसाइकिल से बिलकुल अलग बना देते हैं।

KTM ने अपने Duke 390 को कई नए और एडवांस्ड फीचर से दिए है ताकि यह मोटरसाइकिल टेक्नोलॉजी के हिसाब से सबसे आगे रहे। इसमें सबसे ख़ास चीज़ है इसका TFT डिस्प्ले।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए