रॉयल एनफील्ड लांच करेगा अपनी बिलकुल नई 440cc बाइक
रॉयल एनफील्ड एक प्रसिद्द नाम है जो भारतीय मोटरसिकलिंग की दुनिया में काफी पुराना है।
यह कंपनी ख़ास अपने क्लासिक डिज़ाइन, मज़बूत रिलायबिलिटी और बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस की वजह से कई सालों तक राइडर का दिल जीतती आयी है।
Scram 440 जो की क्लासिक स्क्रेम्ब्लेर का एक मॉडर्न वर्शन है। इस बाइक में एक पावरफुल इंजन दिया गया है जो और भी बेहतर परफॉरमेंस देता है।
इसके साथ ही नए फीचर और एक रिफाइंड राइडिंग एक्सपीरियंस भी ऐड किया गया है जिससे राइडर को और भी स्मूथ और मजेदार राइड मिलती है।
रॉयल एनफील्ड Scram 440 अपने मजबूत और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ लोगो को अपनी ओर खींचती है।
इसका डिज़ाइन कंपनी के कमिटमेंट को दिखाता है जिसमे पुरानी स्टाइलिंग को नए तरीके से बदला गया है।
स्वाइप आप
और अधिक जानने के लिए
Learn more