भारत के अंदर टाटा मोटर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों की रेलिएबलिटी और सेफ्टी के लिए पसंद की जाती है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इस बढ़ती डिमांड को देख टाटा मोटर भी अब जल्द ही भारत में अपनी नई Harrier EV को लांच कर सकती है।
टाटा Harrier EV में आपको आधुनिक और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार ICE इंजन वाली Harrier से प्रेरित डिज़ाइन के साथ आएगी ।
इस कार में आपको अनोखी बॉडी देखने को मिल जाएगी। ये कार कूप जैसी रूफलाइन के साथ आएगी। इस कार में आपको स्पोर्टी और एलिगेंट प्रोफाइल देखने को मिल जाएगी।
इसके अलावा इस कार में आपको चौड़ी LED लाइट स्ट्रिप भी दी जाएगी जो की LED DRLs से जुडी होगी। Harrier EV की लम्बाई 4500 mm, चौड़ाई 1850 mm और उचाई 1700 mm की हो सकती है।
इस कार में आपको 2750 mm का व्हील बेस देखने को मिल सकता है। Harrier EV के अंदर टाटा मोटर 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इस्तेमाल कर सकती है।