Tata की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV होगी 2025 में लांच

टाटा मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है।

इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम टाटा Sierra EV है । ये इलेक्ट्रिक कार असल में टाटा मोटर की Sierra SUV का ही इलेक्ट्रिक अवतार होगी।

बजाज ऑटो एक जानी-पहचानी भारतीय कंपनी है जो दो-पहिये वाली गाड़ियां बनाती है। यह कंपनी अपनी रिलाएबल और सस्ती मोटरसाइकिल के लिए काफी मशहूर है।

टाटा Sierra EV में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये कार आधुनिक एस्थेटिक के साथ आएगी हालांकि इस कार में आपको ट्रेडिशन डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे।

ये इलेक्ट्रिक कार Sierra से मिलती जुलती आइकोनिक बॉडी के साथ आएगी। इस कार में बोक्सी फ्रेम देखने को मिल जायेगा।

टाटा Sierra EV में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जायेगा। इस कार का एक्सटेरियर क्लीन लाइन, अपराइट बोनेट और मस्कुलर व्हील आर्च के साथ आएगा।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए