टोयोटा भारत में लांच करेगी अपनी नई लैंड क्रूजर Prado गाडी?

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर टोयोटा एक लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज कार कंपनी न केवल भारत में बल्कि विदेशी कार मार्किट में भी बहुत पसंद की जाती है।

इस कंपनी की गाड़ियों को अच्छी रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है । टोयोटा कंपनी भारत में अब जल्द ही अपनी Land Cruiser Prado का कॉमबैक करने वाली है।

Land Cruiser Prado एक प्रीमियम ऑफ रोड एडवेंचर SUV है। ये कार सूत्रों के अनुसार 2025 के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपना डेब्यू कर सकती है।

सामने आई तस्वीरो के अनुसार इस कार में आपको रेट्रो प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार भारत के अंदर अनेक प्रकार के ट्रिम में उपलब्ध की जाएगी।

इस कार में आपको आधुनिक सेफ्टी और कम्फर्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। कई विशेषज्ञो का अनुमान यह है की इस SUV में टोयोटा हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है।

नई आने वाली Prado में आपको रेट्रो प्रति एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा। ये कार बोक्सी और अपराइट बॉडी के साथ आ सकती है।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए