टोयोटा भारत में लांच करेगी अपनी नई लैंड क्रूजर Prado गाडी?

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर टोयोटा एक लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज कार कंपनी न केवल भारत में बल्कि विदेशी कार मार्किट में भी बहुत पसंद की जाती है।

इस कंपनी की गाड़ियों को अच्छी रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है ।

टोयोटा कंपनी भारत में अब जल्द ही अपनी Land Cruiser Prado का कॉमबैक करने वाली है। Land Cruiser Prado एक प्रीमियम ऑफ रोड एडवेंचर SUV है।

नई आने वाली Prado में आपको रेट्रो प्रति एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा। ये कार बोक्सी और अपराइट बॉडी के साथ आ सकती है।

स कार को भारत में अनेक वैरिएंट में लांच किया जा सकता है जैसे : बेस LC 1958 ट्रिम जिसमे आपको रेट्रो ग्रिल डिज़ाइन दिया जायेगा

मिड स्पेस वैरिएंट Prado का डिज़ाइन और फीचर FJ62 को ट्रिब्यूट देती हुई मिलेगी। है स्पेस वर्शन जहा आपो एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिल जाएगी, अतियादी।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए