ट्राइंफ Speed Twin 900 मोटरसाइकिल हुई भारत में लांच

ट्राइंफ मोटरसाइकिल एक लोकप्रिय ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है।

ये मोटरसाइकिल कंपनी भारत के अंदर अपनी मोटरसाइकिल के आइकोनिक डिज़ाइन और शानदार इंजीनियरिंग के लिए पसंद की जाती है।

Triumph ने हाल ही में स्पीड Twin 900 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर लांच किया है।

ट्राइंफ Speed Twin 900 मोटरसाइकिल क्लासिक एस्थेटिक के साथ आती है । इस मोटरसाइकिल में आपको आधुनिक स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है।

Speed Twin 900 मोटरसाइकिल स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक के साथ आती है। ये फ्यूल टैंक इस बाइक में न केवल विसुअल अपील को बढ़ाता है।

ये बाइक हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको पहले से भी बेहतर सॅटॅलाइट डिश स्टाइल हेडलाइट देखने को मिल जाती है।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए