जानिए कोनसी है वो चार गाड़िया जो जल्द ही होंगी लांच
नए जेनेरशन Dzire ब्रांड की लिगेसी को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार है जिसमे पूरी तरह रिडिजाइन और अपग्रेड किया गया है जो फीचर, एफिशिएंसी और परफॉरमेंस को बेहतर बनाता है।
नई-जेनेरशन मारुती सुजुकी Dzire
इस गाड़ी की लांच 2024 में ही होने की उम्मीद है। साथ ही Dzire ने एक बोल्ड ट्रांसफॉर्मेशन किया है जिसमे स्पोर्टी लुक मिलता है शार्पर लाइन दी गयी हैं और ज़्यादा एग्रेसिव स्टान्स दिया गया है।
हौंडा का नया जेनेरशन Amaze एक बहुत ही इंटरेस्टिंग मॉडल है जो जल्दी ही मार्किट में आएगा और इसकी कीमत भी ₹10 lakh के अंदर होगी।
नई-जेनेरशन हौंडा Amaze
यह नया मॉडल उम्मीद है की इस साल के अंत तक लांच हो सकता है। तीसरा जेनेरशन Amaze शायद सिटी और एलिवेट SUV के प्लेटफार्म पर बनाया जायेगा।
Kia Syros SUV सेगमेंट में एक नया और बदलाव लाने वाला मॉडल है। इस गाड़ी को इसलिए लांच किया जा रहा है ताकि मॉडर्न स्टाइलिंग और एडवांस्ड फीचर को अच्छे कीमत पर ऑफर किया जा सके।
Kia Syros
यह SUV अर्बन ग्राहकों को खींचने के लिए डिज़ाइन की गई है। साथ ही इस गाड़ी की बोल्ड लुक में एक अनोखा फ्रंट ग्रिल्ल, शार्प LED हेडलैंप और मज़बूत बॉडी लाइन मिलती हैं