हीरो की Vida V1 होगी ज़ल्द ही लांच, जानिए फीचर व कीमत

हीरो मोटोकॉर्प जो की भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है अब जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को UK और यूरोपियन मार्किट में लांच करने वाली है।

ये ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को IC इंजन वाली टू व्हीलर से अलग रखने के लिए बनाया गया है। Vida की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में बहुत लोकप्रिय है।

अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता को देख ये कंपनी अब अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Z को लांच करने वाली है।

हीरो मोटोकॉर्प का केवल 3.9% का धंदा विदेशी मार्किट से आता है जो अब ये कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मदद से और बढ़ाना चाहा रही है।

Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में हुए EICMA 2024 इवेंट में शोकेस किया था। ये इवेंट इटली देश के मिलान शहर में किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादातर जानकारी अभी तक कंपनी की और से ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है।

और अधिक जानने के लिए