473Km की लम्बी रेंज के साथ सामने आई नई Hyundai Creta EV

हुंडई मोटर कंपनी एक जानी मानी कंपनी है जो भारतीय कार मार्किट में काफी मशहूर है। ये कंपनी ख़ास अपने डिज़ाइन, नए फीचर और सही कीमत के लिए मशहूर है।

हुंडई हमेशा भारतीय लोगों की ज़रूरत को समझ कर उन्हें अच्छी गाड़ियां प्रदान करती है। Creta जो एक छोटी SUV है अपने सेगमेंट में हमेशा मशहूर गाड़ियों में शामिल रही है।

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक का डिज़ाइन एकदम सिंपल और मॉडर्न देखने को मिलता है। यह मौजूदा Creta के मशहूर लुक को फॉलो करता है

इस कार में मिलने वाले फीचर की बात अगर करे तो हुंडई Creta इलेक्ट्रिक में नए और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो Creta इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आएगी – एक 42kWh बैटरी और एक 51.4kWh बैटरी।

Creta इलेक्ट्रिक सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसके अलावा Creta इलेक्ट्रिक में तीन ड्राइव मोड देखने को मिल सकते है – इको, नार्मल और स्पोर्ट।

और अधिक जानने के लिए