Kia जल्द ही लांच कर सकती है नई EV5 इलेक्ट्रिक गाडी

किआ एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और इनकी गाड़ियों के फीचर के लिए जानी जाती है।

भारत के अंदर किआ कंपनी की EV5 इलेक्ट्रिक SUV को लेके इस वक्त सभी ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साही बहुत उत्सुक है।

किआ EV5 इस कंपनी की एक नई आने वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है। ये कार EV सीरीज के अंदर EV6 और EV9 के निचे लाइनअप में राखी जा सकती है।

किआ की ये नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV असल में इस कंपनी का सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट को दिखाती है।

किआ की नई EV5 में आपको बोल्ड और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये कार EV9 से प्रेरित डिज़ाइन एलिमेंट का इस्तेमाल कर सकती है।

इस कार में आपको टाइगर फेस देखने को मिल सकता है जो की किआ कंपनी का सिग्नेचर डिज़ाइन एलिमेंट है। ये कार स्लीक LED हेडलैंप के साथ आएगी।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए