MG की MPV Mifa 9 हो सकती है ज़ल्द ही लांच, जानिए फीचर व कीमत

MG मोटर जो की एक लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है अब तैयार है भारत के अंदर अपनी लक्ज़री इलेक्ट्रिक MPV को लांच करने के लिए।

MG मोटर अपनी इस कार को Cyberster Roadster के बाद लांच करेगी। MG की इस लक्ज़री इलेक्ट्रिक MPV का नाम Mifa 9 होगा। ये कार 2023 ऑटो एक्सपो में भी शोकेस करि जा चुकी है।

MG कंपनी अपनी इस कार को अर्बन मार्किट के लिए बना रही है। ये कार लम्बे सफर तय करने के लिए और सिटी कम्यूट के लिए होगी।

इस कार का मुकाबला टोयोटा की vellfire और किआ की carnival से होगा। चलिए जानते है की क्यों होगी नई आने वाली Mifa 9 भारत के अंदर इतनी खास।

MG की नई आने वाली Mifa 9 में आपको बोक्सी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार LED लाइट बार के साथ आएगी। इस कार में आपको LED हेडलैंप बम्परपे माउंटेड देखने को मिल जायेंगे।

इसके मौजदा मॉडल में आपको 245 hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के कारण देखने को मिल जाता है।

और अधिक जानने के लिए