भारत में जल्द ही लांच होगी सुजुकी की दो नई एडवेंचर मोटरसाइकिल
सुजुकी जो की एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इन्होने अभी हाल ही में अपनी दो नई मोटरसाइकिल को EICMA 2024 में शोकेस किया है।
सुजुकी कंपनी की नई आने वाली DR Z4S मोटरसाइकिल एक ड्यूल पर्पस मोटरसाइकिल होगी। ये बाइक सिटी राइडिंग और ऑफ रोअडिंग दोनों के लिए ही एक बढ़िया विकल्प होगी।
इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। जहा आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाएगी।
सुजुकी की DR Z4SM एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो की रोज़ के कम्यूटिंग के लिए बनाई जाएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको स्विचब्ल ABS का फीचर दिया जायेगा लेकिन वो केवल रियर व्हील के लिए होगा।
DR Z4SM की सीट हाइट 890 mm की होगी जो की 30 mm कम है DR Z4S से । इसके अलावा इस मोटरसाइकिल की ग्राउंड क्लीयरेंस 260 mm की होगी।
DR Z4SM में सुजुकी 5 स्पीड के गियरबॉक्स का इस्तेमाल करेगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 17 इंच के पहिये फ्रंट और रियर दोनों में देखने को मिल जायेंगे।