परफॉरमेंस के दीवानों के लिए Volkswagen की नई  कार

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त सेडान गाड़ियों को बहुत पसंद किया जा रहा है। ये गाड़िया अपने स्पेसियस केबिन, और आरामदायक राइड के लिए जानी जाती है।

भारत के अंदर इस वक्त वॉक्सवैगन कंपनी की Virtus सेडान बहुत चर्चा में है । ये कार असल में इंजीनियरिंग एक्सीलेंस, इनोवेटिव डिज़ाइन और शानदार टेक्नोलॉजी का मेल साथ लाती है।

वॉक्सवैगन की Virtus में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार डायनामिक बॉडी के साथ आती है। इस कार में आपको आकर्षक फ्रंट देखने को मिल जाता है।

Virtus में आपको एलेगन्स और स्पोर्टनेस का शानदार मेल देखने को मिलता है। ये कार स्लीक LED हेडलैंप के साथ आती है।

इस कार में आपको आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। Virtus की साइड प्रोफाइल की बात करि जाये तो वह आपको फ्लोइंग बॉडी लाइन देखने को मिल जाती है।

ये कार रियर में स्टाइलिश टेल लैंप के साथ आती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में Virtus कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : जैसे वाइल्ड चेरी रेड, रिफ्लेक्स सिल्वर और लावा ब्लू।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए