भारत में जल्द लॉन्च होगी किआ की यह नई गाडी, सेगमेंट में देगी सबसे एडवांस फीचर्स

भारत में जल्द लॉन्च होगी किआ की नई कॉम्पैक्ट SUV

किआ इंडिया भारत में जल्द लॉन्च करेगी अपनी बिलकुल नई गाडी को जिसके ग्लोबल प्रीमियर की तारीख 19 दिसंबर निर्धारित की गई है। किआ की नई सिरोस जल्द भारत में आएगी अपने बेहतरीन स्लीक डिज़ाइन, शानदार फीचर्स और अपडेटेड केबिन एक्सपीरियंस के साथ जो इसे सेगमेंट की बाकी गाड़ियों की तुलना में और भी ज्यादा लुभावना बनाएगा। आज हम बात करेंगे इसी कार के डिज़ाइन, फीचर्स, टेक्नोलॉजी, इंजन परफॉरमेंस और कीमत और जानेंगे इस गाडी के लॉन्च होने से पहले की सभी डिटेल के बारे में।

हाइलाइट्स

  • किआ की नई सिरोस अपने टॉप-क्लास फीचर्स और मॉडर्न डिज़ाइन के लिए जानी जाएगी जो इसे सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से अलग बनाएगा।
  • यह कार स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, ADAS टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, 360-डिग्री पार्किन कैमरा जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स ऑफर करेगी।
  • नई किआ सिरोस कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ भारत में लॉन्च होगी जिसमे पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं।

डिज़ाइन और मुख्य विशेषताएँ

New-kia-syros-to-launch-in-india-on-19-december

भारत में जल्द लॉन्च होगी किया की यह नई गाडी, सेगमेंट में देगी सबसे एडवांस फीचर्स
Source: Kia

किआ की नई सिरोस अपने टॉप-क्लास फीचर्स और मॉडर्न डिज़ाइन के लिए जानी जाएगी जो इसे सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से अलग बनाएगा। इस कार में आपको मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंट से लेकर कई नए टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलेंगे जो इसे और भी ग्राहक आकर्षित करने में मदद करेंगे।

यह कार पूरी तरीके से नए डिज़ाइन के साथ आएगी जिसमे नए फ्रंट और रियर होंगे। फ्रंट में यह कार एल-शेप की LED हेडलाइट और रियर में बड़ी टेलगेट के साथ एल-शेप की LED टेललाइट ऑफर करेगी। यह कार इंटीग्रेटेड रूफ स्पोइलर, स्पोर्टी अपील और कई सारे मॉडर्न फीचर्स को ऑफर करेगी जो इसे और भी आकर्षक बनाएगा।

इंटीरियर फीचर्स में यह कार आपको निराश नहीं करेगी, इसमें आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, पुश-स्टार्ट बटन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, USB पोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, वेन्टीलेटेड सीट, मोड सिलेक्टर, और स्टीयरिंग कंट्रोल जैसे कई एडवांस और मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे।

एडवांस सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से भी यह गाडी कई फीचर्स ऑफर करेगी। इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, ADAS टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, 360-डिग्री पार्किन कैमरा जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे जो इसे टाटा और हुंडई की गाड़ियों की टक्कर में लाता है।

पावरट्रेन के विकल्प

नई किआ सिरोस कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ भारत में लॉन्च होगी जिससे ग्राहक अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे बढ़िया पॉवरट्रेन छुन कर गाडी खरीद सकें। किआ अपने पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इस गाडी का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी भारत में लॉन्च कर सकता है।

कार के ICE वैरिएंट 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकते हैं। जबकि इसका ईवी मॉडल सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर ऑफर कर सकता है जो 400 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगा। यह कार का ईवी वैरिएंट टाटा नेक्सॉन ईवी और महिंद्रा की XUV400 ईवी जैसी गाड़ियों को टक्कर देगा।

कम्पटीशन

किआ की नई सिरोस भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मुक़ाबला करेगी। इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300, निसान मैगनाइट, रीनॉल्ट काइगर, और मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स के साथ होगी। यह कार किआ सॉनेट के ऊपर और किआ सेल्टोस के नीचे स्थित होगी।

यह भी देखिए: अब इतनी कम बजट में आप भी खरीद सकते हैं Ola का 194Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर