मारुती सुजुकी की 5 नयी गाड़िया
मारुती सुजुकी जल्दी ही अपनी नए कॉम्पैक्ट कार की रेंज भारत में लांच करने वाली है। ये कार मॉडर्न डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और बजट-फ्रेंडली होने वाली हैं। इस रेंज में नई मारुती सुजुकी बलेनो, मारुती सुजुकी Fronx फेसलिफ्ट,कॉम्पैक्ट MPV,माइक्रो SUV और मारुती सुजुकी eWX शामिल हैं। ये सभी मॉडल मारुती के इनोवेशन और ग्राहकों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए बनाये गए हैं। आईये इस लेख की मदद से जानते है इन आने वाली गाड़ियों में क्या क्या ख़ास चीज़े देखने को मिल सकती है।
1. New Maruti Suzuki Baleno

नेक्स्ट जेनेरशन मारुती सुजुकी Baleno जिसे कोड नाम YTA दिया गया है उम्मीद है की यह अगले साल भारत में लांच हो सकती है। इस गाडी में नए विसुअल बदलाव और अपडेट इंटीरियर के साथ एक पावरफुल हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी हो सकता है जिसकी काफी समय से चर्चा चल रही है। कंपनी का इन-हाउस हाइब्रिड सिस्टम एक रेंज एक्सटेंडेर टेक्नोलॉजी के देखने को मिल सकता है जो फ्यूल इकॉनमी को 30 kmpl से ज़्यादा तक ले जाने की छमता रखता है। ये सिस्टम मारुती के 1.2L Z12E पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करके फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस का बेहतरीन बैलेंस बनाएगा।
2. Maruti Suzuki Fronx Facelift

आईये अब जानते है मारुती सुजुकी Fronx फेसलिफ्ट के बारे में तो उम्मीद है की मारुती सुजुकी की Fronx facelift को साल लांच किया जा सकता है। ये नयी कॉम्पैक्ट SUV कूप कुछ नए और एडवांस्ड फीचर के साथ आने वाली है जिसमे एक नया मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल हो सकता है। ये फाइव-सीटर गाडी पहले ही ग्राहकों के बीच काफी पसंद की गयी है।
3. Maruti Suzuki Compact MPV & Micro SUV

मारुती सुजुकी अब एक नयी कॉम्पैक्ट MPV लांच करने की तैयारी कर रही है जो Ertiga के निचे पोजीशन की जायेगी। इसका मुख्य कम्पटीशन Renault Kiger जैसे गाड़ियों से होगा। यह MPV ख़ास कर भारतीय ग्राहकों के लिए बनायीं जाएगी जिसमे अफ्फोर्डेबिलिटी और प्रक्टिकलिटी को ध्यान में रखा जायेगा। इस गाडी में हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मारुती सुजुकी एक माइक्रो SUV पर भी काम कर रही है जिसकी 2026 के अंत तक मार्किट में आने की उम्मीद है और यह गाडी टाटा Punch और हुंडई Exter जैसे मॉडल से मुकाबला करेगी।
4. Maruti Suzuki eWX

आखिरकार मारुती सुजुकी का पहला आल-इलेक्ट्रिक व्हीकल eWX होगा जो कंपनी के इलेक्ट्रिफिकेशन के सफर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह गाडी 2025 के शुरुआत में लांच होगी और एक नए इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर बनायीं जाएगी जो की एफिशिएंसी और परफॉरमेंस का अच्छा कॉम्बिनेशन है। इस गाड़ी का डिज़ाइन एयरोडायनामिक और एस्थेटिक का ध्यान रखते हुए बनाया गया है और साथ ही eWX का मक़सद इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अपनी एक मजबूत पहचान बनाना है।
यह भी देखिए: महिंद्रा की जल्द हो लांच होगी बिलकुल नई XEV 7e, ब्रांड की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक