रॉयल एनफील्ड की दो नई आने वाली मोटरसाइकिल
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में उमंग की एक नई लेहेर दौड़ रही है। सभी मोटरसाइकिल उत्साही और ग्राहक रॉयल एनफील्ड कंपनी की दो नई आने वाली मोटरसाइकिल को लेके बहुत ज्यादा उत्सुक है। रॉयल एनफील्ड एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। जो अपनी मोटरसाइकिल के रुग्गड़ डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी को रुग्गड़ परफॉरमेंस और अच्छी बिल्ड क्वालिटी वाली मोटरसाइकिल बनाने के लिए पसंद किया जाता है। चलिए जानते है की कोनसी है वो दो नई मोटरसाइकिल जो ये कंपनी जल्द कर सकती है भारत में लांच।
1. रॉयल एनफील्ड Classic 650 Twin

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर जल्द ही अपनी एक नई मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है जो 650 cc के मोटरसाइकिल मार्किट में मुकाबला करेगी। इस नई आने वाली मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड Classic 650 Twin है। ये मोटरसाइकिल असल में Super Meteor 650 मोटरसाइकिल से प्रेरित डिज़ाइन का इस्तेमाल करेगी। Super Meteor 650 650cc के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड कंपनी की एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल है।
आने वाली Classic 650 Twin मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलैंप, कंटूरड फ्यूल टैंक और बोल्ड मडगॉर्ड देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल अनोखे ड्यूल पी शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ देखने को मिल सकती है। ये एग्जॉस्ट सिस्टम इस मोटरसाइकिल को Classic 350 से अलग बनायेगा। रॉयल एनफील्ड अपनी इस नई मोटरसाइकिल को भारत के अंदर टील, वल्लुम रेड, ब्रंटिंग थ्रोपे ब्लू और ब्लैक क्रोम रंग के विकल्प में लांच कर सकती है।
2. रॉयल एनफील्ड Scram 440

भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड कंपनी का जो बड़ा और लॉयल फैनबेस है। ये कई समय से इस कंपनी की इस 400 cc मोटरसाइकिल का इंतज़ार कर रहा है जिसे की अब रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में लांच कर सकती है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम Scram 440 है। ये मोटरसाइकिल असल में पहले से अपग्रेडेड इंजन के साथ आ सकती है। इस मोटरसाइकिल में आपो 443 cc का इंजन देखने को मिल सकता है।
ये नया इंजन 3 mm का ज्यादा बोर साथ लाएगा। इस मोटरसाइकिल में आपको 25.4 bhp की पावर 6250 rpm पे और 34 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जायेगा। ये मोटरसाइकिल नए डिज़ाइन वाले छे स्पीड के गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल सकती है। इस मोटरसाइकिल में आपको पुल्ल टाइप क्लच देखने को मिल जायेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है। ये क्लच इस मोटरसाइकिल में राइडिंग को और भी ज्यादा रेस्पॉन्सिव और बेहतर बनाएगा।
यह भी देखिए: देखिए क्या रहेगी Mahindra Thar Roxx के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान