क्या टोयोटा भारत में लांच करेगी अपनी नई लैंड क्रूजर Prado गाडी? Fortuner से है कई गुना पावरफुल

टोयोटा की नई आने वाली SUV

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर टोयोटा एक लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज कार कंपनी न केवल भारत में बल्कि विदेशी कार मार्किट में भी बहुत पसंद की जाती है। इस कंपनी की गाड़ियों को अच्छी रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है । टोयोटा कंपनी भारत में अब जल्द ही अपनी Land Cruiser Prado का कॉमबैक करने वाली है। Land Cruiser Prado एक प्रीमियम ऑफ रोड एडवेंचर SUV है।

ये कार सूत्रों के अनुसार 2025 के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपना डेब्यू कर सकती है। सामने आई तस्वीरो के अनुसार इस कार में आपको रेट्रो प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार भारत के अंदर अनेक प्रकार के ट्रिम में उपलब्ध की जाएगी। इस कार में आपको आधुनिक सेफ्टी और कम्फर्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। कई विशेषज्ञो का अनुमान यह है की इस SUV में टोयोटा हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है।

  • Land Cruiser Prado को ये कंपनी TNGA F लैडर फ्रेम पे बनाएगी।
  • बेस LC 1958 ट्रिम जिसमे आपको रेट्रो ग्रिल डिज़ाइन दिया जायेगा।
  • इस कार को भारत के अंदर एक CBU यूनिट के तौर पे लाया जा सकता है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

Land Cruiser Prado
Land Cruiser Prado

नई आने वाली Prado में आपको रेट्रो प्रति एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा। ये कार बोक्सी और अपराइट बॉडी के साथ आ सकती है। इस कार को भारत में अनेक वैरिएंट में लांच किया जा सकता है जैसे : बेस LC 1958 ट्रिम जिसमे आपको रेट्रो ग्रिल डिज़ाइन दिया जायेगा, मिड स्पेस वैरिएंट Prado का डिज़ाइन और फीचर FJ62 को ट्रिब्यूट देती हुई मिलेगी। है स्पेस वर्शन जहा आपो एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिल जाएगी, अतियादी।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस ?

Land Cruiser Prado
Land Cruiser Prado

टोयोटा की नई आने वाली Land Cruiser Prado को ये कंपनी TNGA F लैडर फ्रेम पे बनाएगी। ये फ्रेम इस कार में अच्छी डियूरबिलिटी और स्टेबिलिटी देने में मदद करेगा। टोयोटा की ये कार 2.4 लीटर का टर्बो चार सिलिंडर वाला इंजन इस्तेमाल कर सकती है। ये कार 1.87 kWh की बैटरी के साथ आएगी। इस कार में हाइब्रिड सेटअप के मदद से 326 hp की पावर और 630 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ये कार 8 स्पीड का ऑटोमैक गियरबॉक्स साथ ला सकती है। परफॉरमेंस को लेके ऊपर दी गई सारी जानकारी सूत्रों दवारा ली गई है।

विवरणजानकारी
फ्रेम प्रकारTNGA F लैडर फ्रेम
इंजन2.4 लीटर टर्बो चार सिलिंडर इंजन
बैटरी क्षमता1.87 kWh
हाइब्रिड सेटअप की पावर326 hp
पीक टार्क630 Nm
गियरबॉक्स8 स्पीड ऑटोमेटिक

कब होगी लांच और कीमत ?

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी इस कार को लांच कर सकती है। ये कार लांच कब होगी और इसकी कीमत क्या होगी इस बात की जानकारी टोयोटा कंपनी ने ऑफिसियल तौर पे नहीं बताई है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो ये कार भारत में जल्द ही 2025 के अंत तक लांच होती देखने को मिल जाएगी। इस कार को भारत के अंदर एक CBU यूनिट के तौर पे लाया जा सकता है। इसके अलावा इस कार का डेब्यू 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया जा सकता है।