टोयोटा Fortuner की कीमत पर मिलने वाली 3 कमाल की लक्ज़री गाड़ियां

Audi A4, स्कोडा Superb और Audi Q3 लक्ज़री गाड़ियां मिलेंगी आपको टोयोटा फॉर्चूनर जितनी कीमत पर

भारत के अंदर इस वक्त टोयोटा Fortuner एक बहुत लोकप्रिय SUV है। ये कार अपने अपने मजबूत डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। साथ ही इस कार की रोड प्रजेंस इसे और भी ज्यादा खास बनाती है। लेकिन ये कार जिस कीमत पे आती है उसी कीमत पे आपको और भी अनेक गाड़िया देखने को मिल जाती है। जो Toyota Fortuner से भी आधुनिक आधुनिक फीचरो के साथ आती है। चलिए जानते है की कोनसी है ये गाड़िया।

1. Audi A4 – ₹46.02 लाख

audi a4 left front three quarter0
Audi A4

Audi भारत के अंदर एक प्रीमियम जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों में प्रीमियम फीचर देने के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर Audi A4 इस कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने से गाड़ियों में से एक है। इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 204 PS की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 7 स्पीड का DCT ट्रांसमिशन सिस्टम इस्तेमाल करती है।

इस कार में आपको 12V का हाइब्रिड सिस्टम भी देखने को मिल जाता है जो की रिजेनरेटिव ब्रैकिंग के साथ आता है। फीचर की बात करि जाये तो इस कार में आपको 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है । ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आता है। Audi A4 19 स्पीकर वाले Bang और Olufsen साउंड सिस्टम के साथ आती है। इस कार में ट्रिपल जोन ऑटो AC देखने को मिल जाता है।

2. स्कोडा Superb – ₹54 लाख

skoda superb right front three quarter0
स्कोडा Superb

स्कोडा Superb भारत के अंदर स्कोडा कंपनी की एक प्रीमियम सेडान है। इस सेडान कार में आपको पावरफुल परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण Superb में 190 PS की पावर और 320 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 7 स्पीड का DCT ट्रांसमिशन इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको 9 एयर बैग, 360 डिग्री का कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, पार्क असिस्ट, हिल असिस्ट कण्ट्रोल, ESC और TPMS जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। इस गाडी की एक्स-शोरूम कीमत है ₹54 लाख जिसपर अभी आपको साल के आखिर में मिल रहा है ₹18 लाख रुपए का भारी डिस्काउंट।

3. Audi Q3 – ₹44.25 लाख

Audi Q3 Exterior 132038
Audi Q3

अगर आप एक SUV की तलाश कर रहे है तो टोयोटा Fortuner के बजट में आप एक जर्मन प्रीमियम SUV भी घर ले जा सकते है। Audi Q3 जो की एक एंट्री लेवल SUV है। भारतीय ग्राहकों के बिच अपने स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए बहुत पसंद की जाती है। इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन 190 PS की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 7 स्पीड का DCT गियरबॉक्स इस्तेमाल करती है।

यह भी देखिए: जानिए क्या होगी नई हौंडा Activa e की कीमत और लांच डेट? क्या आपके बजट में होगी फिट?