अब बिना बजट की टेंशन घर लाएं TVS की Ronin बाइक, जिसमे मिलेगी कमाल की पावर व बढ़िया माइलेज

मत्र ₹2,413 रुपए की EMI पे घर लाए TVS Ronin मोटरसाइकिल

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में TVS मोटर कंपनी एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये मोटरसाइकिल कंपनी अपनी मोटरसाइकिल की शानदार परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की Ronin मोटरसाइकिल एक बहुत लोकप्रिय क्रूजर मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को आरामदायक राइड देने के लिए पसंद किया जाता है। चलिए जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल भारत में इतनी खास।

  • TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल में गोल LED हेडलाइट का इस्तेमाल किया है।
  • ये मोटरसाइकिल आकर्षक T अकार की LED DRLs के साथ आती है।
  • इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन मत्र 159 किलोग्राम का है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

TVS मोटर की Ronin मोटरसाइकिल एस्थेटिक अपील के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको नियो रेट्रो डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल क्लासिक डिज़ाइन एलिमेंट और कंटेम्पररी टच के साथ आती है। TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल में गोल LED हेडलाइट का इस्तेमाल किया है। ये मोटरसाइकिल आकर्षक T अकार की LED DRLs के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको आधुनिक चार्म और प्रक्टिकलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

TVS Ronin में आपको 795 mm की सीट हाइट और 181 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल हलके फ्रेम का इस्तेमाल करती है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन मत्र 159 किलोग्राम का है। ये मोटरसाइकिल फ्रंट में 41 mm का अप साइड डाउन फ्रंट फ्रॉक और रियर में गैस फील मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज

TVS Ronin
TVS Ronin

TVS मोटर की ये नई मोटरसाइकिल 225.9 cc का सिंगल सिलिंडर चार वाल्व वाला एयर आयल कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 20.4 PS की पॉवर 7750 rpm पे और 19.93 Nm का पीक टार्क 3750 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये बाइक 5 स्पीड का गियरबॉक्स इस्तेमाल करती है । इस बाइक में आपको 42.95 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन225.9 cc, सिंगल सिलिंडर, चार वाल्व, एयर आयल कूल्ड
पॉवर20.4 PS @ 7750 rpm
पीक टार्क19.93 Nm @ 3750 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड मैन्युअल
माइलेज42.95 kmpl

क्या है किफायती कीमत

TVS Ronin भारत के अंदर चार आकर्षक वैरांट में देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल को TVS मोटर ने बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Ronin के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,35,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,72,700 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा TVS कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (20%)EMI (₹)
Ronin SS – Lighting Black₹1,35,000₹27,000₹2,413
Ronin SS – Magma Red₹1,37,500₹27,500₹2,455
Ronin DS₹1,56,700₹31,340₹2,811
Ronin TD₹1,68,950₹33,790₹2,979
Ronin TD – Special Edition₹1,72,700₹34,540₹3,043

यह भी देखिए: 221Km की लम्बी रेंज के साथ मिलेगी बिलकुल नई Orxa Mantis इ-बाइक – कीमत भी आपके बजट के अंदर!