Srivaru Prana 2.0 में मिलते है बेहरीन फीचर
Srivaru मोटर एक नयी कंपनी है जो भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अपनी इनोवेटिव और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए काफी मशहूर है। कंपनी का मुख्य फोकस हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर है जिसमे टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। Srivaru Prana 2.0 जो कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है यह व्हीकल Lectrix EV की इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति अपने कमिटमेंट को दिखाता है।
- 150 km की बढ़िया रेंज के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस।
- मिलती है केवल ₹2,55,150 (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत के साथ।
दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

बात अब अगर इस बाइक के डिज़ाइन की करे तो Srivaru Prana 2.0 की डिज़ाइन काफी स्टाइलिश और मॉडर्न देखने को मिलती है जो अपने बोल्ड लुक और स्पेस का अच्छा इस्तेमाल करके सबका ध्यान अपने तरफ खींचती है। इस मोटरसाइकिल में एक मज़बूत और हल्का स्टील डबल-क्रैडल फ्रेम दिया गया है जो न सिर्फ इसकी ड्यूरबिलिटी को बढ़ाता है बल्कि चलाते वक़्त स्टेबिलिटी भी देता है।
Prana 2.0 में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग को और भी आरामदायक बनाते हैं। इस बाइक में एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो ज़रूरी जानकारियाँ दिखाता है। साथ ही इसमें LED लाइट भी दी गयी हैं जो रात के समय या कम रौशनी में अच्छी विजिबिलिटी देती हैं। इस मोटरसाइकिल का डिज़ाइन ऐसा दिया गया है की राइडर को अच्छा कम्फर्ट मिल सके।इन सभी फीचर को ऐसे डिज़ाइन किया गया है ताकि राइडर को बाइक चलाने में आसानी हो।
पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

बात अब अगर परफॉरमेंस की करे तो Srivaru Prana 2.0 एक अच्छी परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन के साथ आती है। इसकी रेंज एक बार चार्ज करने पर 150 km तक देखने को मिलती है जो रोज़ाना सफर के लिए बिलकुल ठीक है। इस बाइक में 5 kWh की बैटरी दी गयी है जो अच्छी परफॉरमेंस और ड्यूरबिलिटी देती है। मोटरसाइकिल का कर्ब वजन केवल 157.3 kg देखने को मिलता है जो स्टेबिलिटी और हैंडलिंग को इम्प्रूव करता है। बात अगर टॉप स्पीड की करे तो इसकी टॉप स्पीड 123 kmph तक मिलती है जो इसकी परफॉरमेंस को और भी बेहतर बना देती है।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
बैटरी क्षमता | 5 kWh |
रेंज | 150 km (एक बार चार्ज पर) |
टॉप स्पीड | 123 km/h |
वजन | 157.3 kg |
जानिए कितनी है कीमत
Srivaru Prana 2.0 को अच्छी कीमत के साथ लांच किया गया है जो उसके एडवांस्ड फीचर और परफॉरमेंस को ध्यान में रखती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत बेस ग्रैंड वैरिएंट के लिए ₹2,55,150 से शुरू होती है और टॉप-एन्ड Elite मॉडल की कीमत ₹3,20,250 तक जाती है। यह कीमत इस बाइक को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक एक्सेसिबल रेंज में रखती है और खरीदारों को एक प्रीमियम एक्सपीरियंस का अनुभव देती है।
वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत | डाउनपेमेंट (20%) | EMI |
---|---|---|---|
Prana 2.0 Grand | ₹2,55,150 | ₹51,030 | ₹5,398 |
Prana 2.0 Elite | ₹3,20,250 | ₹64,050 | ₹6,847 |