इंतज़ार हुआ ख़तम! 473Km की लम्बी रेंज के साथ सामने आई नई Hyundai Creta EV

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक में मिलेंगे बेहरीन फीचर

हुंडई मोटर कंपनी एक जानी मानी कंपनी है जो भारतीय कार मार्किट में काफी मशहूर है। ये कंपनी ख़ास अपने डिज़ाइन, नए फीचर और सही कीमत के लिए मशहूर है। हुंडई हमेशा भारतीय लोगों की ज़रूरत को समझ कर उन्हें अच्छी गाड़ियां प्रदान करती है। Creta जो एक छोटी SUV है अपने सेगमेंट में हमेशा मशहूर गाड़ियों में शामिल रही है। अब हुंडई Creta EV के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्किट में एक नयी शुरुआत कर रही है जो Creta को नए और इको-फ्रेंडली ज़माने में लेकर आएगी। चलिए जानते है इस कार में क्या क्या नया देखने को मिल सकता है।

  • 473 km की बढ़िया रेंज के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस।
  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक
हुंडई Creta इलेक्ट्रिक

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक का डिज़ाइन एकदम सिंपल और मॉडर्न देखने को मिलता है। यह मौजूदा Creta के मशहूर लुक को फॉलो करता है लेकिन इलेक्ट्रिक वर्शन होने के वजह से इसका शेप स्लीक और एयरोडायनामिक बनाया गया है। इस गाड़ी का एक ख़ास फीचर इसका ब्लैंकेड-आउट ग्रिल्ल है जो एयरफ्लो को बेहतर तरह से मैनेज करता है। साथ ही इसका स्टाइलिश फ्रंट बम्पर इस गाड़ी को एक पावरफुल और आकर्षित लुक देता है।

इस कार में मिलने वाले फीचर की बात अगर करे तो हुंडई Creta इलेक्ट्रिक में नए और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ताकि इस्तेमाल करना आसान हो और एक अच्छा एक्सपीरियंस मिले। इस गाड़ी का एक ख़ास फीचर इसका स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एक बड़ी टचस्क्रीन के साथ आता है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे विकल्प मिलते हैं जिनके जरिये पैसेंजर अपने फ़ोन से आसानी से कनेक्ट हो कर म्यूजिक सुन सकते हैं और सफर को और भी मजेदार बना सकते है। यह सब फीचर सफर को और भी आरामदायक और मजेदार बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक
हुंडई Creta इलेक्ट्रिक

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो Creta इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आएगी – एक 42kWh बैटरी और एक 51.4kWh बैटरी। दोनों बैटरी की रेंज अलग-अलग होगी 42kWh बैटरी से आप 390 km तक का सफर आसानी से कर सकते हैं और वही बात अगर 51.4kWh बैटरी की करे तो यह 473 km तक की रेंज देती है। अभी तक इसकी पावर और टार्क की जानकारी नहीं मिली है पर हुंडई का कहना है की Creta इलेक्ट्रिक सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसके अलावा Creta इलेक्ट्रिक में तीन ड्राइव मोड देखने को मिल सकते है – इको, नार्मल और स्पोर्ट।

विशेषताएँविवरण
बैटरी विकल्प42 kWh और 51.4 kWh
42 kWh बैटरी रेंज390 km
51.4 kWh बैटरी रेंज473 km
ड्राइव मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट
Hyundai Creta Electric
Hyundai Creta Electric

Hyundai Creta EV की कीमत की बात अगर करे तो अभी तक कार के कीमत की कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन उम्मीद है की यह इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में काफी कॉम्पिटिटिव हो सकती है जो इसे कई तरह के ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प बना देगी। इस SUV का स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड फीचर इसे उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बना सकते हैं जो एक स्टाइलिश और पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं।